Upcoming New Cars: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार? तो देखिये अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट

Upcoming new Car

Upcoming New Cars: फेस्टिव सीजन में खरीदनी है नई कार? तो देखिये अगले महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की लिस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अगला महीना काफी एक्शन से भरपूर होने वाला है क्योंकि कई नई कारें सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा, ह्यूंदै और ऑडी त्योहारी सीजन से पहले अपने नए वाहन बाजार में लाने जा रही हैं। अगर इस फेस्टिव सीजन में आप भी एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको सितंबर के आखिर तक आने वाले टॉप नए मॉडल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। Read Also:- इंडिया कि नंबर वन SUV Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने नए लुक-फीचर्स के साथ आ रही Mahindra XUV300 Facelift

1. Mahindra XUV400:- 
महिंद्रा एंड महिंद्रा 6 सितंबर 2022 को XUV400 (एक्सयूवी400) इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करेगी।  यह मॉडल महिंद्रा की XUV300 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है।  इसके पेट्रोल वर्जन – महिंद्रा एक्सयूवी300 की तुलना में, नई Mahindra XUV400 लंबी होगी और इसमें अधिक कार्गो स्पेस होगा। इस मॉडल को एलजी केम से हासिल उच्च-ऊर्जा-घनत्व वाले एनएमसी बैटरी के साथ पेश किए जाने की खबर है। इन बैटरी सेल्स को बेलनाकार एलएफपी कोशिकाओं की तुलना में ज्यादा पावरफुल और लंबी दूरी प्रदान करने वाला बताया जाता है।

Mahindra XUV400
Mahindra XUV400

नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा कर रही है। XUV400 के डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे यह इसके पेट्रोल वर्जन से अलग दिखेगी। फीचर्स के लिहाज से, इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। भारतीय बाजार में Mahindra XUV400 का मुकाबला Tata Nexon EV Max से है।

2.Hyundai Venue N Line:- 
नई Hyundai Venue सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का स्पोर्टियर वर्जन 6 सितंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका नाम Hyundai Venue N Line है। यह मॉडल 1.0-लीटर 3-सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ। यह इंजन 120 bhp का पावर और 172 Nm का टोर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स मिलेगा। एन लाइन एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ स्पोर्टी डिजाइन एलिमेंट्स हैं। इसमें फ्रंट फेंडर पर ‘एन लाइन’ बैजिंग, नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील और डुअल टिप एग्जॉस्ट है। अपने रेगुलर समकक्षों की तुलना में, वेन्यू एन लाइन वैरिएंट की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक ज्यादा महंगी हो सकती है।

Venue N Line
Hyundai Venue N Line

3.Maruti Suzuki Grand Vitara:- 
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) अपनी नई कार Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) की लॉन्चिंग के साथ मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमतों का खुलासा सितंबर में होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki Grand Vitara 2022 सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट के साथ आने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार होगी।

Maruti Suzuki Grand Vitara
Maruti Suzuki Grand Vitara

सुजुकी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म के आधार पर, एसयूवी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C डुअलजेट पेट्रोल और 1.5L TNGA पेट्रोल इंटेलिजेंट हाइब्रिड टेक पावरट्रेन विकल्पों के साथ आएगी।। इसमें दो गियरबॉक्स होंगे – एक 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक। यह ऑलग्रिप AWD सिस्टम के साथ आएगा जिसमें 4 ड्राइविंग मोड- ऑटो, सैंड, स्नो और लॉक की पेशकश की जाएगी। मारुति सुजुकी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

मारुति सुजुकी टोयोटा के साथ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी क्लीनर पावरट्रेन साझा करेगी। टोयोटा ने भी इसी तरह की टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी पेश की है। यह कार भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में किआ सेल्टोस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।

4.Toyota Urban Cruiser Hyryder:-
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी की कीमतों का एलान आने वाले हफ्तों में किया जाएगी। Hyryder में एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है। दिलचस्प बात यह है कि Hyryder मारुति विटारा के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन को साझा करेगी। दोनों मॉडलों को सुजुकी और टोयोटा ने अपने जॉइन्ट वेंचर के तहत मिलकर विकसित किया है। टोयोटा के मुताबिक, एसयूवी 24-25 किमी प्रति लीटर की कुल माइलेज देती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder
Toyota Urban Cruiser Hyryder

एसयूवी मॉडल लाइनअप चार ट्रिम्स में आएगा – ई, एस, जी और वी, जो नियोड्राइव और टीएनजीए एटकिसन साइकिल हाइब्रिड पावरट्रेन द्वारा संचालित है। खरीदारों के पास 6 सिंगल-टोन और चार डुअल-टोन कलर स्कीम होंगी।

360 डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, ईएसपी, 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स उच्च ट्रिम में मिलेंगे। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाई राइडर का मुकाबला किआ सेल्टोस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों से होगी।

5.New Audi Q3:-
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India (ऑडी इंडिया) भारत में अपनी नई Audi Q3 (ऑडी क्यू3) को सितंबर के महीने में लॉन्च कर सकतीत है। ऑडी Q3 की बुकिंग ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और ‘माई ऑडी कनेक्ट’ एप के जरिए शुरू हो चुकी है। नई Audi Q3 दो वैरिएंट्स – प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। ये दोनों वैरिएंट कई फीचर्स के साथ आते हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल किए गए हैं।

Toyota Urban Cruiser Hyryder
New Audi Q3

नई ऑडी Q3 बतौर मानक क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है। इसमें 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है जो 190 hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी बदौलत इसकी रफ्तार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाती है।

Read Also:- Maruti जल्द ही लॉन्च कर रही है एक और कार, मार्केट में Tata Punch को देगी टक्कर

Read Also:- टाटा ने एक और मील का पत्थर हासिल किया-1 लाख टाटा पंच रोल आउट, सबसे तेज 1 लाख बुकिंग करने वाली SUV बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.