
Toyota कि धांसू SUV Hyryder को CNG में किया जायेगा लॉन्च,बुकिंग हुई शुरू,देगी इतना दमदार इतना माइलेज
Toyota कि धांसू SUV Hyryder को CNG में किया जायेगा लॉन्च,बुकिंग हुई शुरू,देगी इतना दमदार इतना माइलेज, कंपनी ने हाल ही में पहले Toyota Glanza CNG को मार्केट में उतारा था और अब कंपनी अपनी Urban Cruiser Hyryder का CNG मॉडल मार्केटमें लेकर आने वाली है. आप को बता दें कि कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू भी कर दी है.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मार्केट में जल्द अपनी मिड-साइज एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का CNG मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. आप को बता दें कि कंपनी ने अब अपनी इस टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइडर सीएनजी की बुकिंग को ग्राहकों के लिए शुरू कर दिया है और सब से महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सीएनजी मॉडल की कीमतों की घोषणा भी जल्द होने की उम्मीद है.
Toyota Hyryder CNG को अगर अपने घर लाना चाहते हो तो आप इस कार को बुक कर सकते हो, तो बता दें कि देशभर के सभी टोयोटा डीलर्स पर इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी गई है. सभी को अंदेशा है कि कंपनी जल्द अपनी इस कार की कीमत से पर्दा उठा सकती है. सीएनजी मॉडल की कीमत पहले से मौजूद वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा होने का अंदेशा है. और इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक शुरू होने उम्मीद है.
Urban Cruiser Hyryder CNG का इंजन:-
टोयोटा की इस कार में 1.5 लीटर के सीरीज का इंजन मिलेगा जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा. दावा किया जा रहा है कि ये कार एक किलो में 26.1 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी, आसान भाषा में समझाएं तो एक किलो में ये गाड़ी 26.1 किलोमीटर का माइलेज देगी. इस मिड-साइज एसयूवी के चार वेरिएंट्स है, E, S, G और V लेकिन वहीं, सीएनजी मॉडल को दो S और G ऑप्शन्स के साथ उतारा जा सकता है.
Price of Toyota Urban Cruiser Hyryder:-
इस टोयोटा कार की कीमत 10.48 लाख रुपये से शुरू होती है जो 18.99 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. उम्मीद की जा रही है कि सीएनजी मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल्स की तुलना 95 हजार रुपये तक ज्यादा हो सकती है.

Fratures(फीचर्स):- इस मिड-साइज एसयूवी कार में ट्विन एलईडी DRLs, एलईडी प्रोजेक्ट हैंडलैंप्स, एलईडी टैल लैंप, 17 इंच के एलॉय व्हील्स, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 9 इंच स्मार्ट प्लेकास्ट टचस्क्रीन इंफोसिस्टम के साथ टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, 360 डिग्री कैमरा औऱ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
याद दिला दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने Toyota Glanza CNG मॉडल को ग्राहकों के लिए उतारा है, इस कार की कीमत 8.43 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. और यह दावा किया गया है कि ये कार 30.61km/kg का माइलेज ऑफर करती है.
Read Also:- भारत में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का टीज़र, जल्द ही सड़को पर धमाल मचाने के लिये है तेयार
Join Facebook Group:- https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/