Maruti को टक्कर देने  Toyota ला रही 7-सीटर नई दमदार कार, जानिये – कब होगी लॉन्च और क्या है फीचर्स और कीमत..

Maruti को टक्कर देने  Toyota ला रही 7-सीटर नई दमदार कार, जानिये – कब होगी लॉन्च और क्या है फीचर्स और कीमत..

 भारत में 7 सीटर कार सेगमेंट में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया भी आने वाले समय में अपना नया प्रोडक्ट Toyota Avanza पेश करने की तैयारियों में जुट गई है। 7 सीटर एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की बादशाहत देखने को मिलती है और इसके बाद किआ कारेन्स, महिंद्रा मराजो और रेनो ट्राइबर समेत अन्य एमपीवी आती है।

अब इस सेगमेंट में टोयोटा अवांजा लाने की तैयारी लगी हुई है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह किफायती कीमत में अच्छे फीचर्स से भरपूर होगी। यह मारुति सुजुकी अर्टिगा से काफी मिलती-जुलती हो सकती है और माना जा रहा है कि इसे सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप के साथ पेश किया जा सकता है। तो चलिए, आपको टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स के साथ सभी जरूरी जानकारी देते हैं।


इंजन और पावर : टोयोटा अवांजा के बारे में अब तक जितनी भी जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इसमें 1.3 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड DOHC 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 98 पीएस तक की पावर और 121 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन करने में सक्षम होगा। यह एमपीवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है, जो कि 106 पीएस तक की पावर और 137 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा कर सकेगा। टोयोटा अवांजा को 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी को फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

देखने में कैसी और खूबियां क्या-क्या? टोयोटा अवांजा के लुक और फीचर्स की हम बात करें तो यह 5 मीटर लंबी होगी और इसे DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जाएगा। इस एमपीवी में ट्वीन स्लैट ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैंप, एंगुलर फॉग लैंप और स्लिम टेललाइट्स लगा हो सकता है।

Toyota Avanza में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कंट्रोल्ड एयर कंडीशनर, 4.2 इंच फुल टीएफटी एमआईडी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और वीइकल स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी लगे है। टोयोटा अवांजा में कोलाइजन वॉर्निंग और ब्रेकिंग के साथ ही लेन डिपार्चर वॉर्निंग, फ्रंट डिपार्चर अलर्ट जैसे ऑटोनोमस फीचर्स भी लगे है।

Read Also:- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की किमत को किया उजागर, सुरुआती किमत है Hyundai Creta के बराबर 

Read Also:- लॉन्च हो रही है  देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा एक पैर से चलाने का फीचर्स, 310km होगी रेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *