
मारुति की इस SUV ने खत्म किया टाटा नेक्सन की बादशाहत, कम कीमत में दे रही ज्यादा माइलेज और अच्छे फीचर
मारुति की इस SUV ने खत्म किया टाटा नेक्सन की बादशाहत, कम कीमत में दे रही ज्यादा माइलेज और अच्छे फीचर, 8 लाख से भी सस्ती मारुति की इस SUV ने खत्म किया टाटा नेक्सन का राज,जाने कीमत और माइलेज मारुति सुजुकी ने हैचबैक और सेडान के साथ एसयूवी (मारुति सुजुकी इन एसयूवी सेगमेंट) सेगमेंट में अपना दबदबा दिखाया है और यह हाल ही में लॉन्च हुई नई मारुति ब्रेज़ा के कारण है। 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सितंबर में लगातार दूसरे महीने टाटा नेक्सॉन को पछाड़कर बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब अपने नाम किया है। पिछले अगस्त में Maruti Brezza और Tata Nexon के बीच बिक्री के मामले में कुछ ही यूनिट्स का अंतर था, जो सितंबर में बढ़ गया।
नई मारुति ब्रेज़ा की 15,455 यूनिट्स हुई बिकी
पिछले महीने यानी सितंबर 2022 में Maruti Suzuki Brezza की कुल 15,455 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा है. इस कार ने टाटा नेक्सन को पछाड़ दिया। वहीं, दूसरे नंबर पर रहने वाली Tata Nexon की कुल 14,518 यूनिट्स की बिक्री हुई। यानी पिछले सितंबर में नेक्सॉन से ज्यादा ब्रेजा की कुल 927 यूनिट्स बिकी थीं। पिछले महीने Maruti Brezza की कुल 15193 यूनिट और Tata Nexon की कुल 15085 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसका मतलब है कि टाटा नेक्सन की मासिक बिक्री में कमी आई है। वहीं त्योहारी सीजन में नए एसयूवी खरीदार टाटा नेक्सन से बेहतर विकल्प के तौर पर नई मारुति ब्रेजा को देख रहे हैं।
नई ब्रेज़ा की कीमत 7.99 लाख रुपये
गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ब्रेज़ा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सन सहित अन्य लोकप्रिय एसयूवी को पछाड़ दिया है, जिसमें हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी शामिल हैं, जबकि मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी700 और किआ कैरेंस सहित अन्य लोकप्रिय एसयूवी हैं। पीछे भी रहा। मिनी एसयूवी टाटा पंच भी नई ब्रेजा से काफी पीछे है। इन सबके बीच आपको बता दें कि जून में बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च हुई बिल्कुल-नई मारुति ब्रेजा को LXi, VXi, ZXi और जैसे 4 ट्रिम स्तरों के कुल 11 वेरिएंट में पेश किया गया है। ZXi+, जिसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक। वहीं, Tata Nexon की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Maruti Brezza ये शानदार कॉम्पैक्ट SUV मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है देखिये लुक और फीचर्स देश में त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खूब बिक्री होती है. बीते सितंबर में भी कारों की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. अगर कंपनियों के लिहाज से देखें तो आज भी मारुति के आस-पास कोई नहीं है. सितंबर में बिकने वाली दस प्रमुख गाड़ियों में अकेले मारुति की 6 गाड़ियां हैं. इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कंपनी अभी कितनी मजबूत स्थिति में है.हालांकि बीते कुछ दिनों से एसयूवी सेगमेंट में पिछड़ रह मारुति ने अब यहां भी अपने झंडे गाड़ दिए हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki In SUV Segment) की हालिया लॉन्च नई ब्रेजा (All New Maruti Brezza) ने तहलका मचा दिया है. वहीं, मारुति की एक और एसयूवी ग्रैंड विटारा भी जोरदार डिमांड में चल रही है. इसकी भी जबरदस्त बुकिंग हो रही है.
सितंबर में बिक्री का रिकॉर्ड:-
शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये वाली ब्रेजा (Compact SUVs In India) ने लगातार दूसरे महीने सितंबर में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है. इसने टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को पछाड़कर बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Best Seling SUV) का खिताब बरकरार रखा है. अगस्त के बाद ब्रेजा ने काफी रफ्तार पकड़ी है.
ब्रेजा की कुल 15,455 यूनिट बिकी:-
सेल्स की बात करें तो सितंबर 2022 में मारुति सुजुकी ब्रेजा की कुल 15,455 यूनिट बिक गईं. यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा सेल्स नंबर है. वहीं, दूसरे स्थान पर मौजूद टाटा नेक्सॉन की कुल 14,518 यूनिट बिकी. अगस्त के बाद ब्रेजा मंथली सेल्स में टाटा नेक्सॉन पछाड़ रही है.
सनरूफ का फीचर:-
ब्रेजा को साल 2022 में नए अवतार में लॉन्च किया गया. यह कंपनी की पहली गाड़ी थी, जिसमें सनरूफ का फीचर जोड़ा गया. इसके अलावा ब्रेज़ा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. अगर कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी की नई ब्रेजा 7.99 लाख रुपये से स्टार्ट होती है. टॉप मॉडल की बात करें तो इसकी कीमत 13.96 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है.
Read Also:- दमदार Scorpio-N ले आइये इस दिवाली अपने घर, डिलेवरी हुई चालू ,आनंद महिंद्रा ने शेयर कीं तस्वीरें
Read Also:- इस दिवाली सीजन ले आइये 6/7-सीटर फैमिली कार, जानिये कोनसी है आप कि फैमिली के लिये बेहतर
Join Facebook Group:- https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/