
Tata Punch CNG कर रही है मार्केट में एंट्री देगी दमदार माइलेज, फीचर्स देखकर हो जाओगे खरीदने के लिये मजबूर
Tata Punch CNG कर रही है मार्केट में एंट्री देगी दमदार माइलेज, फीचर्स देखकर हो जाओगे खरीदने के लिये मजबूर, Tata Punch जल्द ही लॉन्च हो रही है CNG में,अपनी 26km के दमदार माइलेज के साथ देंगी Alto के नए वेरिएंट को कड़ी टक्कर. टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपनी नई CNG कार Tiago NRG CNG लॉन्च की है. यह कंपनी की तीसरी सीएनजी गाड़ी है. इससे पहले मार्केट में टाटा Tiago और Tigor CNG भी लॉन्च हो चुकी है. टाटा मोटर्स अपने सीएनजी पोर्टफोलियो को जिस तेजी से बढ़ा रही है, ऐसे में माना जा रहा हैं कि कंपनी की अगली सीएनजी कार Tata Punch CNG हो सकती है. Read Also :- Honda कि ये धांसू स्कूटी हुई लॉन्च, इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपनी धाक ज़माने आ रहा ये स्कूटर, महिलाओं के लिए है कुछ खास
अब आप को बताते है कि अगर टाटा पंच को सीएनजी वर्जन में लाया जाता है, तो इसकी कीमत और माइलेज कितना हो सकती.
Tata Motors की सीएनजी कार में देखा गया है कि यह वैसे तो पेट्रोल मॉडल से 90 हजार रुपये महंगी होती हैं. ऐसी मान सकते है की ऐसा टाटा पंच के साथ भी हो सकता है. अभी तक टाटा पंच पेट्रोल के बेस वेरिएंट की कीमत 6.75 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.37 लाख रुपये है. यानी इसके CNG वर्जन की कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और 9.27 लाख रुपये तक जा सकती है.
अब बात करते है इंजन और माइलेज के बारे में:-
टाटा पंच सीएनजी में टाटा टियागो और टिगोर सीएनजी मॉडल की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल पावरट्रेन मिल सकता है. Tiago और Tigor में इंजन CNG पर चलने पर 73PS की पावर और 95Nm का टार्क जेनरेट होता है. सीएनजी किट के साथ इंजन का माइलेज 26.49km प्रति किग्रा रहता है.
कब होगी सकती है लॉन्च :-
अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा पंच सीएनजी को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा कंपनी 2023 ऑटो एक्सपो में Punch EV और Punch CNG की एक झलक दिखा सकती है.
Read Also :- Citroen की इस 7 सीटर कि आकर्षक लुक और फीचर्स जो उड़ा देगी Ertiga और Carens की नींद,जानिये क्या है कीमत और फीचर्स
Read Also :- Toyota कि धांसू SUV Hyryder को CNG में किया जायेगा लॉन्च,बुकिंग हुई शुरू,देगी इतना दमदार इतना माइलेज
Join Facebook Group:- https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/