
देखिये कोनसी SUV को खरीदने के लिए ग्राहक हुए क्रेजी, शोरूम में है हजारों की भीड़, देखें टॉप 10 लिस्ट
भारत में कार खरीदने वालों के लिए एसयूवी बेहतर ऑप्शन के रूप में नजर आ रही है और इसी वजह से टाटा नेक्सॉन और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी की हर महीने बंपर बिक्री हो रही है। आप भी इन दिनों नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले जुलाई 2022 में बिकीं टॉप 10 एसयूवी के बारे में जान लें। इनमें टाटा के साथ ही ह्यूंदै, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा समेत अन्य कंपनियों की एसयूवी हैं। Also Read:- Tata लॉन्च करने जा रहा है मिडसाइज SUV जो उड़ा देगी कॉम्पिटिटर कि नींदे
Best Selling SUV In July Top 10 List:-भारत में टॉप सेलिंग एसयूवी की बात करें तो देसी कार कंपनी टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन की हर महीने सबसे ज्यादा बिक्री होती है। बीते 7 महीनों से नेक्सॉन एसयूवी सेगमेंट में टॉप पोजिशन पर मौजूद है। उसके बाद ह्यूंदै क्रेटा जैसी मिडसाइज एसयूवी लोगों को खूब पसंद आती है और हर महीने इसकी 10 हजार से ज्यादा यूनिट बिकती है। जुलाई 2022 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट देखें तो नेक्सॉन और क्रेटा के बाद ह्यूंदै वेन्यू, टाटा पंच और मारुति ब्रेजा लोगों की 5 फेवरेट एसयूवी रही हैं। चलिए, आपको जुलाई की टॉप 10 एसयूवी के बारे में बताते हैं।
Tata औरHyundai की एसयूवी पॉपुलर:-
जुलाई 2022 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट देखें तो पहले स्थान पर मौजूद टाटा नेक्सॉन की कुल 14,214 यूनिट बिकी है, जो कि 38 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा का नंबर है, जिसकी पिछले महीने 12625 यूनिट बिकी है। तीसरे नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू है, जिसकी बीते महीने कुल 12000 यूनिट बिकी है। वेन्यू की बिक्री में जुलाई में सालाना 47 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एसयूवी सेल्स चार्ट में चौथे नंबर पर टाटा पंच है, जिसकी 110007 यूनिट बिकी है। इसके बाद पांचवें नंबर पर मारुति ब्रेजा है, जिसकी पिछले महीने 9709 यूनिट बिकी है।
Kia Seltos और Sonet भी लिस्ट में:-
भारत में टॉप सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में जुलाई 2022 सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक किआ मोटर्स की पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी किआ सेल्टॉस छठे नंबर पर है, जिसकी कुल 8451 यूनिट बिकी है। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो का नंबर रहा, जिसकी 7917 यूनिट पिछले महीने बिकी है। किआ सॉनेट आठवें नंबर पर है, जिसकी कुल 7,215 यूनिट बिकी है। वहीं, 9वें नंबर पर मौजूद टोयोटा अर्बन क्रूजर की कुल 6,724 यूनिट पिछले महीने बिकी है। आखिर में 10वें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 है, जिसकी कुल 6,277 यूनिट पिछले महीने बिकी है।
Also Read:- मात्र 1 लाख रुपये में खरीदें Tata Punch,जनिये इस स्पेशल ऑफर के बारे में
Also Read:- 6 लाख के बजट में आने वाली Tata Punch और Citroen C3 में कौन सी है ज्यादा बेहतर?