
Maruti जल्द ही लॉन्च कर रही है एक और कार, मार्केट में Tata Punch को देगी टक्कर
मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले कुछ महीनों में तेजी से नई गाड़ियों को मार्केट में उतारा है. कंपनी ने पहले नई ब्रेजा, फिर ग्रैंड विटारा और इसके बाद ऑल्टो को नए अंदाज में लॉन्च किया. अब जल्द ही मारुति-सुजुकी बलेनो (New Baleno) के नए मॉडल को उतारने वाली है. खबर है कि बलेनो क्रॉस (Baleno Cross) की टेस्टिंग की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रीमियम हैचबैक बलेनो हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. कहा जा रहा है कि बलेनो क्रॉस का डिजाइन ग्रैंड विटारा से मिलता जुलता होगा. कंपनी इसे अगले साल पेश कर सकती है.
नई बलेनो में फीचर्स की बात करें, तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. भारतीय मार्केट में नई बलेनो निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोन C3, और टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
कैसा होगा नई बलेनो का इंजन?
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी बलेनो क्रॉस को 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है. 5 सीटर बलेनो क्रॉस में 1.0-लीटर वाला बूस्टरजेट टर्बो इंजन मिलेगा. ये इंजन 102hp की पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. नई बलेनो में कंपनी पांच-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जोड़ेगी. एक्सटीरियर लुक की बात करें, तो इसमें शार्क फिन एंटेना, रूफ-इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, ट्रेपोजॉइडल फ्रंट ग्रिल और ORVM भी देखने को मिल सकता है. साथ ही ये अलॉय व्हील्स के साथ आ सकती है.
क्या नये फीचर्स मिल सकते हैं:-
नई बलेनो में फीचर्स की बात करें, तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नौ इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है. इसके अलावा एक हेड-अप डिस्प्ले, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम मिलेगा. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई बलेनो छह एयरबैग्स के साथ आएगी. संभावना जताई जा रही है कि मारुति सुजुकी की बलेनो क्रॉस को नेक्सा डीलरशिप की प्रीमियम सीरीज के साथ बेचा जाएगा.
क्या हो सकती है कीमत:-
मारुति-सुजुकी नई बलेनो में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिल सकती है. बलनो क्रॉस एक पेट्रोल इंजन के साथ भी आएगी. बताया जा रहा है कि ये एक एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा. इसमें 1.2-लीटर डुअलजेट या माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बड़ा 1.5-लीटर वाला डुअलजेट इंजन भी दिख सकता है. अगर नई बलेनो की कीमत की बात करें, तो ये आठ लाख रुपये के रेंज में आ सकती है.
अगर बलेनो क्रॉस को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जाता है, तो कंपनी इसे मार्च 2023 तक मार्केट में उतार सकती है. भारतीय मार्केट में नई बलेनो निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोन C3, और टाटा पंच जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.
Read Also:- Hyundai Venue N Line हो रही है लॉन्च जानिये कब और क्या होगी किमत, क्या है कुछ नये फीचर्स
Read Also:- Tata Nexon को खरीदने से पहले जाने लें ये खास फीचर और कीमत, जानिए कितनी कटेगी EMI
Read Also:- इंडिया कि नंबर वन SUV Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने नए लुक-फीचर्स के साथ आ रही Mahindra XUV300 Facelift