
Mahindra की XUV 700 और Thar में सामने आयी बड़ी खराबी, जानिए क्या है इस के पीछे का सच और क्या है खराबी
बाजार में तेजी से पॉपुलर हुई महिंद्रा की दो फ्लैगशिप गाड़ियों में बड़ी खराबी सामने आ गई है. कंपनी की XUV 700 और थार में टर्बोचार्जर में आई खराबी को ठीक करने के लिए अब कंपनी ने गाड़ियों को रिकॉल किया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक खराबी के चलते एक्सयूवी 700 को कंपनी 2022 में रिकॉल कर चुकी है. ये दोनों ही गाड़ियां कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक हैं और हाल ही में कंपनी ने दोनों की कीमतों में भी इजाफा किया था।
जानकारी के अनुसार थार और एक्सयूवी 700 के डीजल वेरिएंट में टर्बो चार्जर के एक्यूरेटर की प्रॉब्लम है. कई ग्राहकों की ओर से इसकी शिकायत करने के बाद कंपनी ने गाड़ियों को रिकॉल करने का फैसला किया है. वहीं एक्सयूवी 700 के पेट्रोल वेरिएंट में जीवीवी पाइप और केनिस्टर पर टी ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन को चेक करने के लिए रिकॉल किया गया है. इसके साथ ही एक्सयूवी 700 और थार की टाइमिंग बेल्ट और ऑटो टेंशनर्स को भी बदला जा रहा है।
आपकी गाड़ी रिकॉल की गई है कि नहीं ये पता कने के लिए आपको महिंद्रा की वेबसाइट पर सर्विस सेक्शन को देखना होगा. यदि आपकी गाड़ी को रिकॉल किया गया होगा तो उस पर आपकी सभी डिटेल मौजूद रहेंगी. इसके साथ ही आपको कब गाड़ी सर्विस सेंटर ले जानी होगी इसकी भी जानकारी होगी. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी ने कितनी गाड़ियों को रिकॉल किया है।
क्या है खराबी :-
एक्सयूवी 700 और थार डीजल वेरिएंट के टर्बोचार्जर में एक्यूरेटर की खराबी सामने आई है। वहीं एक्सयूवी 700 के पेट्रोल वेरिएंट को भी चैक करने के लिए किया रिकॉल। कंपनी ने बड़ाई थी कीमत
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 की कीमतों में 20 हजार से लेकर 38 हजार रुपये तक का इजाफा किया था. वहीं थार की कीमत में भी 28 हजार रुपये तक की बढ़त कर दी थी. हालांकि इसके बाद भी दोनों ही गाड़ियां लोगों की पसंद बनी हुई हैं और फेस्टिव सीजन से पहले इनकी जमकर बुकिंग की जा रही है।
Read Also:- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की किमत को किया उजागर, सुरुआती किमत है Hyundai Creta के बराबर
Read Also:- महिंद्रा की न्यू स्कार्पियो से ज्यादा पसंद कि जा रही है न्यू क्लासिक स्कार्पियो – जानें क्या है कारण ?
Read Also:-लॉन्च हो रही है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, मिलेगा एक पैर से चलाने का फीचर्स, 310km होगी रेंज
Join Facebook Group:- https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/