Mahindra ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में XUV400 को किया लांच, टॉप क्लास फीचर्स और  दमदार रेंज के साथ कुछ सेकंड में करेगी हवा से बात

Mahindra ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में XUV400 को किया लांच, टॉप क्लास फीचर्स और  दमदार रेंज के साथ कुछ सेकंड में करेगी हवा से बात

Mahindra ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में XUV400 को किया लांच, टॉप क्लास फीचर्स और  दमदार रेंज के साथ कुछ सेकंड में करेगी हवा से बात, कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग कई दिनों से इस कार का इंतजार कर रहे थे. इलेक्ट्रिक कार को XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के चेसिस पर तैयार किया गया है. बाजार में इसे दो अलग-अलग मॉडल XUV400 EC और XUV400 EL बेचा जाएगा.

Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक की कीमत:-

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होकर 18.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है. हालांकि, कंपनी ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी की यह कीमत पहली 5,000 बुकिंग के लिए है. इसके बाद कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. महिंद्रा इस इलेक्ट्रिक कार से काफी उम्मीदें लेकर चल रही है. कंपनी का टारगेट एक साल में 20,000 XUV400 बेचना है. महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Tata Nexon EV को टक्कर देगी. Read also:- Mahindra Scorpio का न्यू वर्जन हुआ लांच, कमाल के फीचर्स और इम्प्रसिवे लुक के साथ Fortuner को भी दे रही है टक्कर

Mahindra XUV400 Launch:-

कार बनाने वाली भारतीय कंपनी महिंद्रा ने सोमवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है. यह इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी400 (Mahindra XUV400) है. महिंद्रा की गाड़ियों को पसंद करने वाले लोग कई दिनों से इस कार का इंतजार कर रहे थे. इलेक्ट्रिक कार को XUV300 कॉम्पैक्ट एसयूवी के चेसिस पर तैयार किया गया है. बाजार में इसे दो अलग-अलग मॉडल XUV400 EC और XUV400 EL बेचा जाएगा

Mahindra XUV400 होगी  इलेक्ट्रिक सेगमेंट की सबसे फास्ट गाड़ी:-

महिंद्रा का यह भी दावा है कि एक्सयूवी400 इस सेगमेंट में सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी. यह 150 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. इसके अलावा एसयूवी सिर्फ 8.3 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच जाएगी. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड के साथ आएगी, जिसमें फन, फास्ट और फीयरलेस का ऑप्शन होगा. इलेक्ट्रिक एसयूवी को आर्कटिक ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, गैलेक्सी ग्रे, नेपोली ब्लैक, इन्फिनिटी ब्लू और सैटिन कॉपर ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे.

XUV400 26 जनवरी से पुरे देश में डिलीवर की जाएगी:-

एसयूवी की बुकिंग 26 जनवरी से शुरू होगी और इसे पूरे भारत में स्टेप बाय स्टेप डिलीवर किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि पहले स्टेप में XUV400 को पूरे भारत के 34 शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा. XUV400 EL के लिए डिलीवरी मार्च 2023 में शुरू होगी और XUV400 EC के लिए दिवाली फेस्टिव सीजन के दौरान शुरू होगी.

XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी में मिलेगी 3 साल तक वारंटी:-


आप को एक खास बात बता दे कि इस  इलेक्ट्रिक एसयूवी 3 साल तक वारंटी मिलेगी. इसका मतलब है कि इसे 3 साल में कितना भी चलाएं अगर खराब होती है तो उसे फ्री में सही किया जाएगा. इसके अलावा बैटरी और मोटर के लिए 8 साल या 160,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी मिलेगी.

Read Also:- जानिये टाटा कि आने वाली धमाकेदार एसयूवी कार के बारे में जो ऑटोमोबाइल मार्केट में भुचाल लायेगी

Read Also:- Hyundai Verna 2023 स्पोर्टी लुक में जल्द देंगी दस्तक,पैरामैट्रिक ग्रिल फीचर्स के साथ मार्केट में मचाएंगी आतंक

https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/

Leave a Reply

Your email address will not be published.