Kia Seltos 2023 धाँसू लुक और दमदार फीचर के साथ हो रही है लॉन्च,जो Hyundai Creta कि कर देगी छुट्टी, अनवील हुई भाहरी देशो में

Kia Seltos 2023 धाँसू लुक और दमदार फीचर के साथ हो रही है लॉन्च,जो Hyundai Creta कि कर देगी छुट्टी, अनवील हुई भाहरी देशो में

Kia Seltos: किआ भारत में भी अपनी सेल्टॉस का फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तेयारी कर रही है. तेयारी को देखते हुये  उम्मीद की जा सकती है कि जो किआ सेल्टॉस अमेरिका में अनवील की गई है, वही भारत में भी आए. हालांकि ऐसा हो सकता है कि इसमें कुछ बदलाव किये जाये और फिर इंडिया देखने को मिले. यह हुंडई क्रेटा के लिये सबसे बड़ी प्रतिधंदी साबित होगी.

Kia Seltos 2023: किआ सेल्टोस 2023 को 2022 लॉस एंजिल्स में हुये ऑटो शो में अनवील किया गया है, जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट देखे गए हैं. एक्स-लाइन वेरिएंट भी अमेरिकी बाजार में उपलब्ध होगा. नई किआ सेल्टोस को अमेरिका में 2023 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा. Read Also:- Mahindra की इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 ले आइए अपने घर स्टार्ट हो रही है प्री-बुकिंग

Features:- अब बात करते है 2023 किआ सेल्टोस के बाहरी अपडेट की तो इसमें काफी प्रोमिनेंट टाइगर नोज ग्रिल, रिफ्रेश्ड फ्रंट बम्पर, नए अलॉय व्हील, इंटीग्रेडेट एलईडी डीआरएल और फॉग लाइट असेंबली शामिल हैं. पीछे की तरफ, एसयूवी को नई लाइट बार दी गई है, जो एलईडी टेल लाइट्स को जोड़ती है. हालांकि, इसके कोर सिल्हूट को बरकरार रखा गया है. 2023 किआ सेल्टोस को प्लूटन ब्लू, फ्यूजन ब्लैक और वैलेस ग्रीन के नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं.

किआ सेल्टोस 2023 एक्स-लाइन वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर गनमेटल फिनिश, नए 18 इंच के अलॉय व्हील, एक्स-लाइन बैजिंग और ब्लैक रूफ रैक जैसे कुछ आकर्षक फीचर्स देखने को मिलते हैं. अमेरिकी बाजार में किआ सोरेंटो, सोल, स्पोर्टेज और टेलुराइड जैसे अन्य मॉडलों को भी एक्स-लाइन वेरिएंट में बेचा जाता है. किआ सेल्टोस 2023 में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, फ्रेश 4.2-इंच डिजिटल गेज तथा आगे और पीछे दो यूएसबी पोर्ट हैं. किआ कनेक्ट ऐप के साथ भी फीचर्स इसमें मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो इसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और वार्निंग तथा ब्लाइंड स्पॉट टक्कर चेतावनी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.  Read Also :- भारत में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का टीज़र, जल्द ही सड़को पर धमाल मचाने के लिये है तेयार 

 

Engine:- अब बात करे इसके इंजन कि तो इसमें 1.6-लीटर टर्बो और 2.0-लीटर इंजन ऑप्शन होंगे. टर्बो यूनिट पहले की 175hp पावर के मुकाबले अब 195hp पावर जनरेट करेगी. 1.6 टर्बो इंजन विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन किया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देते हैं. मौजूदा मॉडल के 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक की तुलना में ट्रांसमिशन विकल्प को भी 8-स्पीड ऑटोमैटिक में अपडेट किया गया है. 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर यूनिट की बात करें तो परफॉर्मेंस नंबर काफी हद तक पहले जैसे ही हैं. यह 146hp (पहले) की जगह पर अब 147hp पावर जनरेट करेगा, जो सिर्फ 1hp ज्यादा है.

Read Also:- भारत में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का टीज़र, जल्द ही सड़को पर धमाल मचाने के लिये है तेयार 

Read Also:- आसन डाउन पेमेंट पर Tata Tiago EV ला सकते है घर, देगी भरपूर माइलेज नही पड़ेगी जेब पर भरी

https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *