Hyundai  ने कर ली है क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च कि तैयारी, जानिये Creta Facelift 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

Hyundai  ने कर ली है क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च कि तैयारी, जानिये Creta Facelift 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

Jaipur:- Hyundai  ने कर ली है क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल के लॉन्च कि तैयारी, जानिये Creta Facelift 2023 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी, भारतीय कार बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है। यहां आए दिन कोई ना कोई नया ब्रांड अपनी कार को लेकर के लॉन्चिंग करता ही रहता है। ऐसे में कुछ ब्रांड भारत में पूरी तरीके से अपना पहले से ही कब्जा जमा चुके हैं। जिनमें से हुंडई इंडिया एक रिलाएबल ब्रांड के रूप में पिछले कुछ सालों में उभर रहा है।

आज हुंडई के कार सेगमेंट में कई तरह के मॉडल्स उपलब्ध है। छोटी हैचबैक कार से लेकर के क्रेटा (Creta) जैसी लग्जरी एसयूवी मॉडल्स ने हुंडई को बाजार में मजबूती से पैर जमाने में बहुत मदद की है। हुंडई ने क्रेटा को 2015 में लांच किया था मिनी एसयूवी क्राइटेरिया के अंतर्गत, तब से आज तक क्रेटा ने अपना यह ताज बरकरार रखा है।

आज भी मिनी एसयूवी (Mini SUV Car) के क्षेत्र में क्रेटा का अपना महत्वपूर्ण स्थान है, उसकी सेल में कभी कोई गिरावट नहीं आई। तो हुंडई ने अपनी क्रेटा कार को और पावरफुल, स्टाइलिश बनाने के उद्देश्य से 2023 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी की है।

Read Also:- भारत में Toyota Innova HyCross की कीमत की हुई घोषणा,इतनी कम कीमत में दे रही हैआकर्षक फीचर, उड़ा देगी कॉम्पिटिटर कि नींदे

नई स्टाइल के साथ होगा इसका एक्सटीरियर:-
दोस्तों क्रेटा के नए फेस लिफ्ट मॉडल को अधिक स्टाइलिश और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने हाल ही में लांच की गई नेक्स्ट जेनरेशन टकसन कार की डिजाइन से काफी हद तक इंस्पायर्ड बनाया गया है। फेस के फ्रंट साइड पर पैरामैट्रिक पैटर्न पे ग्रिड तैयार की गई है।

वही एक नई स्टाइल में डे रनिंग लैंप एलइडी भी लगाई गई है। स्पोर्ट्स स्टाइलिंग के साथ नए हाइलाइटेड एलइडी हेडलैंप फिट किए गए हैं। रेयर एंड फ्रंट बंपर को रीडिजाइन करते हुए अट्रैक्टिव बनाया गया है।

इंडिकेटर बैक लाइट एवं कार के कुछ स्थानों पर स्लीक पैटर्न पर एलइडी लाइट्स फिट की गई है। जो कार को एक जबरदस्त चमक प्रदान करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को कुछ नए एवं यूनिक कलर में पेश करेगी। इसमें एडवांस पार्किंग सेंसर के साथ नए डिजाइन के एलॉय व्हील देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर भी ऐसा आप का मन मोह ले:-

इस नए फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर को डिजाइन करते वक्त बैठने वाले पैसेंजर्स के कंफर्ट को और अधिक बढ़ाने के उद्देश्य से सीट को बॉडी फिट पैटर्न पर उभार के तैयार किया जाएगा। इसका डैशबोर्ड पूरी कर डिजिटल होगा एवं इसका सबसे अट्रैक्टिव फीचर सेंट्रल कंसोल के रूप में 10.2 इंच की एलईडी होगी, जो हमें अल्काजार मॉडल में भी देखने मिलती है।

साथ ही वेंटिलेटेड ड्राइवर एवं को पैसेंजर सीट लगाई गई है। इंटीरियर स्पेस की बात करें तो वह पहले की तरह ही रहने वाला है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इंटीरियर को अधिक प्रीमियम बनाने के लिए सरफेस ट्रिंप्स का भी प्रयोग किया जा सकता है।

पावरफुल इंजन के यह वैरीअंट उपलब्ध होंगे:-

इंजन को अधिक पावरफुल बनाते हुए इसमें 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा एवं वही 1.5 लीटर का डीजल वाला टर्बो सीआरडीआई इंजन भी अवेलेबल होगा। क्रेटा में पहले से उपलब्ध 1.4 लीटर वाले पेट्रोल इंजन जो 140 पीएस के साथ 242 एमएम का टॉर्क प्रोवाइड करता था, को हटाकर उसकी जगह 1.5 लीटर वाले टर्बो पैट्रोल इंजन कंपनी फिट करने वाली है।

अब यह इंजन 160 पीएस की ताकत के साथ 253 एमएम का टॉर्क देगा। इसमें ड्राइवर को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम अर्थात ADAS का सपोर्ट प्राप्त होगा।

क्या कीमत है इस नई खूबसूरत एसयूवी कि:-

क्रेटा का नया फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) मॉडल भी 5 सीटर कैपसिटी के साथ ही लांच किया जाएगा। इसकी कीमत को लेकर के बाजार में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। एक तरफ कुछ कार एक्सपर्ट कहते हैं कि, इसे बाजार कंपटीशन के अनुरूप 1500000 RS के आसपास उतारा जाएगा।

कुछ इसे 2000000 रुपए के सेगमेंट में आने वाली कार के रूप में देख रहे हैं। अभी हालांकि कंपनी से इसकी एग्जैक्ट सही कीमत की जानकारी नहीं मिल पाई है, पर फिर भी सोर्सेस के अनुसार इसका ऑन रोड प्राइस 19 लाख रुपए के करीब हो सकता है।

Read Also:- Toyota ने लांच की ऐसी  SUV जिसकी आकर्षिक लुक के साथ है चट्टान जैसी मजबूत और साथ ही देगी 28kmpl का माइलेज, कम कीमत में Fortuner जैसा फील

Read Also:- Toyota Innova HyCross price announced in India, offering attractive features at such a low price, blow away competitors

Join Facebook Group:-https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *