
2023 MG हेक्टर का फेसलिफ्ट होगा लॉन्च, एक्सटीरियर और इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाब और ADAS के बेहतर सुरक्षा के अलावा कई नई तकनीकी सुविधाओं होगी
MG हेक्टर का फेसलिफ्ट होगा लॉन्च, एक्सटीरियर और इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाब और ADAS के बेहतर सुरक्षा के अलावा कई नई तकनीकी सुविधाओं से होगी लैस, MG इंडिया अगले साल की शुरुआत में हेक्टर के फेसलिफ्टेड वर्जन को लॉन्च करेगी और इसके एक्सटीरियर का पहले ही कई बार टीज़र जारी किया जा चुका है, जबकि इंटीरियर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। नई तस्वीरें आगामी फेसलिफ्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देती हैं और यह एक्सटीरियर और इंटीरियर में उल्लेखनीय बदलावों का दावा करता है।
हर्ट्स टिंट्स एंड रैप्स द्वारा लीक 2023 एमजी हेक्टर में वे अपडेट शामिल हैं जिसमे फ्रंट फेशिया में क्रोम सराउंड के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया डायमंड मेश ग्रिल मिलता है और यह आउटगोइंग मॉडल में पाए जाने वाले स्टडेड ग्रिल की तुलना में अधिक सुन्दर दिखता है। और इसको बेहतरीन लुक प्रदान करता है इसके अलावा बम्पर को भी अपडेट किया गया हैं और इसमें स्किड प्लेट भी लगाई गयी है। Read Also:- Kia Seltos 2023 धाँसू लुक और दमदार फीचर के साथ हो रही है लॉन्च,जो Hyundai Creta कि कर देगी छुट्टी, अनवील हुई भाहरी देशो में
इसके केबिन में कई अपडेट मिलेगे , जिसमें नेक्स्ट-जेन आई-स्मार्ट टेक के साथ पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ओटीआर अपडेट्स, रिवाइज्ड सीट अपहोल्स्ट्री, प्रीमियम पियानो ब्लैक फिनिश और क्रोम गार्निश शामिल हैं। वहीं इसे ADAS ( एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) आधारित ड्राइवर-सहायक और सुरक्षा टेक्नोलॉजी भी मिलती हैं।
बेहतरीन सुरक्षा सुविधा के लिये मिलेगा ADAS :-
ADAS तकनीक ऑटोनोमस आपातकालीन ब्रेकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन प्रस्थान चेतावनी, लेन की सहायता, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग आदि को सक्षम करती है। हम इस मध्यम आकार की एसयूवी के यांत्रिक भागों में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं करते हैं। इसके अलावा 2023 हेक्टर के लिए लागू किए गए अपडेट को हेक्टर प्लस तीन-पंक्ति एसयूवी में भी शामिल किया जाएगा। Read Also:- भारत में लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का टीज़र, जल्द ही सड़को पर धमाल मचाने के लिये है तेयार
Engine(इंजन) :-
अब बात करते है इसके पावर कि तो इसमें पावर देने के लिए माइल्ड-हाइब्रिड और नॉन माइल्ड-हाइब्रिड स्पेसिफिकेशन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर फिएट-सोर्सेड टर्बो डीजल इंजन जारी रहेगा। पहला इंजन 143 एचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है जबकि डीजल इंजन 170 एचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क विकसित करता है।
Read Also:- Toyota कि धांसू SUV Hyryder को CNG में किया जायेगा लॉन्च,बुकिंग हुई शुरू,देगी इतना दमदार इतना माइलेज
Join Facebook Group:-https://www.facebook.com/groups/576822340325705/permalink/